Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ट्रेनें अनलॉक:इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 19 जून से चलेगी

 

फाइल फोटो।

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होते ही एक बार फिर से धीरे-धीरे सब कुछ अनलॉक हो रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने लंबे समय से पटरी पर खड़ी ट्रेनों को दौड़ने का फैसला कर लिया है। अब रेलवे इंदौर-जयपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को 19 जून से शुरू करने जा रहा है। जयपुर से यह ट्रेन 18 जून से चलेगी और 19 जून को इंदौर आएगी। यह ट्रेन इंदौर से ट्रेन प्रति शनिवार, सोमवार को रवाना होगी। इसके अलावा कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस भी अब 30 जून से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। इतना ही नहीं, रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 5 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों काे भी फिर से चलाया जा रहा है।

रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम जंक्शन स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 056685 05667 कामाख्या गांधीधाम कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का फिर से चलाया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05668 कामाख्या गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 30 जून से चलेगी। यह कामाख्या से प्रति बुधवार को सुबह 11 बजे चलेगी और रतलाम जंक्शन पर 7.45 बजे पहुंचेगी। यहां से 7.55 बजे चलकर शुक्रवार को रात 21.45 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05667 गांधीधाम कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल 1 जुलाई से अगले आदेश तक गांधीधाम से प्रति शनिवार को 13.15 बजे चलकर 3 बजकर 20 मिनट पर रतलाम पहुंचेगी। यहां से चलकर मंगलवार को 6.10 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

यह रहेगा रूट

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोलपाड़ा, न्यू बोंगाईगांव, कोकणाझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, छगडिया, बेगुसराय, न्यू बरौनी जं., पटना ज. आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगराफोर्ट, बयाना ज. सवाई माधाेपुर, कोटा, रतलाम, वडोदता, अहमदाबाद , विरगाम सुरेन्द्र नगर, वांकानेर , मोरबी, सामाख्याली और भचाउ स्टेशन पर रुकेगी।

ये गाड़ियां भी फिर से दौड़ती आएंगी नजर

  • गाड़ी संख्या 02994/02993 उदयपुर दिल्ली सरायरोहिल्ला उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस : गाड़ी संख्या 02994 उदयपुर दिल्ली सरायरोहिगा स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून से और गाड़ी संख्या 02093 दिल्ली सरायरोहिल्ला उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 097741/09773 जयपुर इंदौर जयपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस : गाड़ी संख्या 09774 जयपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून से और गाड़ी संख्या 08173 इंदौर जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से चलेगी।
  • गाडी संख्या 00711/09712 जयपुर भोपाल जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस : गाडी संख्या 09711 जयपुर भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून से और गाड़ी संख्या 09712 भोपाल जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से चलेगी।
  • गाड़ी सख्या 02964/02983 उदयपुर निजामुद्दीन उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस : गाड़ी संख्या 02984 उदयपुर निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से और गाड़ी संख्या 02363 निजामुद्दीन उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 20 जून से चलेगी। हालांकि अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन की जगह प्रतिदिन चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02991/02992 उदयपुर जयपुर उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस : गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से और गाड़ी संख्या 02992 जयपुर उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ