Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 जनवरी को आँगनवाड़ी केन्द्र और वन स्टॉप सेंटर्स का करेंगे लोकार्पण


*इंदौर संभाग की 57 आँगनवाड़ी केन्द्र और 3 वन स्टॉप सेंटर्स होंगे लोकार्पित*

                मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के 503 नए आगँनवाड़ी केन्द्रों और 12 वन स्टॉप सेंटर्स का लोकार्पण करेंगे। इसमें इंदौर संभाग के अलीराजपुर, धार और झाबुआ जिले के तीन वन स्टॉप सेंटर शामिल है। साथ ही संभाग के खरगोन जिले की 2, अलीराजपुर जिले की 15, झाबुआ और बड़वानी की 11-11, बुरहानपुर और खंडवा जिले की 10-10 अंगनवाड़ी केन्द्र भी लोकार्पित होंगे।

                मुख्यमंत्री श्री चौहान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपरान्ह 3 बजे भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित 'पंख अभियानके शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से नये आँगनवाड़ी केन्द्रों को लोकार्पित करेंगे। इसमें सीहोर में 5 आगँनवाड़ी केन्द्ररायसेनखरगोन और विदिशा में दो-दोभिंड में 21, मुरैना में 15, श्योपुरअशोकनगरदतिया में 3-3, शिवपुरी में 5, ग्वालियर में 7, बैतूल में 27, होशंगाबाद एवं अलीराजपुर में 15-15, हरदा में 8, बडवानीझाबुआ में 11-11, बुरहानपुरखंडवा में 10-10, मण्डला में 44, डिण्डोरी में 29, छिन्दवाडा में 11, बालाघाटकटनी में 7-7, नरसिंहपुर में 4, सिंवनीजबलपुर तथा देवास में 1-1, सतना में 35, रीवा में 31, सिंगरौली में 26, सीधी में 6, छतरपुर में 32, सागर में 23, पन्ना में 9, दमोह में 5, टीकमगढ़ में 4, अनुपपुर में 15, शहडोल में 6, उज्जैन में 11, मंदसौर में 7, आगर-मालवा में 6, नीमच में 4 और शाजापुर में 3 आँगनवाड़ी केन्द्रों का लोकर्पण होगा।

                मुख्यमंत्री श्री चौहान अलीराजपुरबालाघाटधारडिण्डोरीगुनाझाबुआरीवाशहडोलश्योपुरसीधीउमरियातथा सीहोर के नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर भवन का ई-लोकार्पण भी करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ